सर्दी के मौसम में अक्सर पानी की प्यास कम होने लगती है। ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है, जिससे गट हेल्थ प्रभावित होते है। ऐसे में कुछ हेल्दी ड्रिक्स की मदद से पाचनतंत्र को उचित बनाए रखना आसान हो जाता है। पाचन को मज़बूत बनाने के लिए अगर आप भी होममेड ड्रिक्स की तलाश में हैं, तो बीटरूट यानि चुकंदर से तैयार बीटरूट बटर मिल्क एक टेस्टी और हेल्दी पेय पदार्थ है। इससे शरीर को ढ़ेरों पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है। जानते हैं कि कैसे बीटरूट बटर मिल्क की रेसिपी (Beetroot buttermilk recipe) और इससे मिलने वाले फायदे।
इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि इस लो कैलोरी ड्रिंक का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इससे पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही शरीर में निर्जलीकरण का खतरा कम होने लगता है। पोषक तत्वों के एबजॉर्बशन को बढ़ाने वाले इस पेय पदार्थ से सर्दियों में शरीर एक्टिव और हेल्दी रहता है। साथ ही वेटलॉस में भी मदद मिलती है।
प्रोबायोटिक्स से भरपूर बटर मिल्क में चुकंदर की गुडनेस मिलने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में मौजूद संक्रमण से राहत मिलती है और शरीर एक्टिव बन जाता है। चुकंदर में मौजूउ विटामिन सी की मात्रा इंफेक्शन और एलर्जी से भी राहत दिलाती है।
चुकंदर से तैयार छाछ का सेवन करने से शरीर को नाइट्रेट की प्राप्ति होती है, जो शरीर में पहुंचकर नाइट्रिक ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाती है। इससे ब्लडवेसल्स को आराम मिलता है और ब्लड का सर्कुलेशन उचित बना रहता है। इससे शरीर को पोटेशियम और कैल्शियम की भी प्राप्ति होती है।
यूएसडीए के अनुसार 1 कप बीटरूट में 3.4 ग्राम फाइबर की प्राप्ति होती है। इसका सेवन करने से आंत में गुड बैक्टीरिया कोबढ़ाकर डाइजेशन को बूस्ट करने में मदद मिलती है। इसके सवेन से कब्ज से राहत मिलती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। साथ ही कोलन कैंसर, हदय रोगों और डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है।
शरीर में कैलोरीज की मात्रा एकत्रित होने से मोटापे का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चुकंदर से तैयार छाछ में डाइटरी फाइबर, विटामिन और मिनरल की मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन के बाद देर तक भूख नहीं लगती है और हेल्दी वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। इस लो कैलोरी पेय पदार्थ के सेवन से शरीर हेल्दी और एक्टिव रहता है।
ठंड के दिनों में अक्सर प्यास कम लगने लगती है। ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए चुकंदर बटर मिल्क बेहतरीन विकल्प है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है। साथ ही निर्जलीकरण के खतरे से भी बचा जा सकता है। सप्ताह में2 से 3 बार इस पेय पदार्थ का सेवन फायदेमंद साबित होता है। इससे शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन, फोलेट और ढ़ेर सारे एंअभ्ऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है।
चुकंदर 1 कप
दही 2 कप
पुदीना पत्ती 1/2 कप
अदरक 1 इंच
धनिया पाउडर 1/2 चम्मच
काली मिर्च 1 चुटकी
पानी आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार