इम्युनिटी बूस्ट करती है चुकंदर की छाछ, इन 5 फायदों के लिए आप भी जरूर करें ट्राई

बीटरूट बटरमिल्क का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। साथ ही शरीर में निर्जलीकरण का खतरा कम होने लगता है। पोषक तत्वों के एबजॉर्बशन को बढ़ाने वाले इस पेय पदार्थ से सर्दियों में शरीर एक्टिव और हेल्दी रहता है।
Beetroot buttermilk ke fayde
प्रोबायोटिक्स से भरपूर बटर मिल्क में चुकंदर की गुडनेस मिलने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 7 Dec 2024, 05:52 pm IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 2

सर्दी के मौसम में अक्सर पानी की प्यास कम होने लगती है। ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है, जिससे गट हेल्थ प्रभावित होते है। ऐसे में कुछ हेल्दी ड्रिक्स की मदद से पाचनतंत्र को उचित बनाए रखना आसान हो जाता है। पाचन को मज़बूत बनाने के लिए अगर आप भी होममेड ड्रिक्स की तलाश में हैं, तो बीटरूट यानि चुकंदर से तैयार बीटरूट बटर मिल्क एक टेस्टी और हेल्दी पेय पदार्थ है। इससे शरीर को ढ़ेरों पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है। जानते हैं कि कैसे बीटरूट बटर मिल्क की रेसिपी (Beetroot buttermilk recipe) और इससे मिलने वाले फायदे।

बीटरूट बटरमिल्क सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद (Beetroot buttermilk in winters)

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि इस लो कैलोरी ड्रिंक का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इससे पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही शरीर में निर्जलीकरण का खतरा कम होने लगता है। पोषक तत्वों के एबजॉर्बशन को बढ़ाने वाले इस पेय पदार्थ से सर्दियों में शरीर एक्टिव और हेल्दी रहता है। साथ ही वेटलॉस में भी मदद मिलती है।

Beetroot lassi ke fayde
इस लो कैलोरी ड्रिंक का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है।

जानें बीटरूट बटरमिल्क के फायदे (Benefits of beetroot buttermilk)

1. इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

प्रोबायोटिक्स से भरपूर बटर मिल्क में चुकंदर की गुडनेस मिलने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में मौजूद संक्रमण से राहत मिलती है और शरीर एक्टिव बन जाता है। चुकंदर में मौजूउ विटामिन सी की मात्रा इंफेक्शन और एलर्जी से भी राहत दिलाती है।

2. ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित

चुकंदर से तैयार छाछ का सेवन करने से शरीर को नाइट्रेट की प्राप्ति होती है, जो शरीर में पहुंचकर नाइट्रिक ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाती है। इससे ब्लडवेसल्स को आराम मिलता है और ब्लड का सर्कुलेशन उचित बना रहता है। इससे शरीर को पोटेशियम और कैल्शियम की भी प्राप्ति होती है।

3. गट हेल्थ के लिए फायदेमंद

यूएसडीए के अनुसार 1 कप बीटरूट में 3.4 ग्राम फाइबर की प्राप्ति होती है। इसका सेवन करने से आंत में गुड बैक्टीरिया कोबढ़ाकर डाइजेशन को बूस्ट करने में मदद मिलती है। इसके सवेन से कब्ज से राहत मिलती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। साथ ही कोलन कैंसर, हदय रोगों और डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है।

gut health ko kaise rakhein healthy
इसके सवेन से कब्ज से राहत मिलती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. वेटलॉस में कारगर

शरीर में कैलोरीज की मात्रा एकत्रित होने से मोटापे का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चुकंदर से तैयार छाछ में डाइटरी फाइबर, विटामिन और मिनरल की मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन के बाद देर तक भूख नहीं लगती है और हेल्दी वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। इस लो कैलोरी पेय पदार्थ के सेवन से शरीर हेल्दी और एक्टिव रहता है।

5. शरीर को रखे हाइड्रेट

ठंड के दिनों में अक्सर प्यास कम लगने लगती है। ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए चुकंदर बटर मिल्क बेहतरीन विकल्प है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है। साथ ही निर्जलीकरण के खतरे से भी बचा जा सकता है। सप्ताह में2 से 3 बार इस पेय पदार्थ का सेवन फायदेमंद साबित होता है। इससे शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन, फोलेट और ढ़ेर सारे एंअभ्ऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है।

beetroot buttermilk ke fayde
पोषक तत्वों के एबजॉर्बशन को बढ़ाने वाले इस पेय पदार्थ से सर्दियों में शरीर एक्टिव और हेल्दी रहता है।

बीटरूट बटरमिल्क रेसिपी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

चुकंदर 1 कप
दही 2 कप
पुदीना पत्ती 1/2 कप
अदरक 1 इंच
धनिया पाउडर 1/2 चम्मच
काली मिर्च 1 चुटकी
पानी आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार

जानें बीटरूट बटरमिल्क बनाने की रेसिपी

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को धोकर एक खुले बर्तन में 10 से 15 मिन्अ के लिए पानी डालकर गैस पर पकने के निए रख दें।
  • मुलायम होने के बाद उसे छील लें और फिर उसे टुकड़ों में काटकर ब्लैंडर में डाल दें। साथ में धनिया और कटे हुए अदरक को डालकर ब्लैंड करें।
  • अब उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं और साथ में धनिया पाउडर और नमक डालकर दोबारा से चलाएं और जूस तैयार करें।
  • जूस तैयार होने के बाद उसे छलनी से छालकर बर्तन में निकालें और उसमें दही को डालकर ब्लैंड कर दें।
  • दूसरी ओर एक पैन में तेल गर्म करके उसमें राई और कड़ी पत्ता डालें और पकने के बाद तैयार लस्सी में एड कर दें।
  • अब गिलास में लस्सी निकालकर उसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख