यह एक आम धारणा है कि सर्दी के मौसम में ही हार्ट अटैक संबंधी समस्याएं ज्यादा होती हैं। जबकि सच्चाई यह है कि आपको हर मौसम में अपने दिल का ख्याल रखने की जरूरत होती है। जुलाई-अगस्त के महीनों में जब गर्मी और उमस बहुत ज्यादा होती है, तब कैसे रखना है अपने हार्ट का ख्याल, हेल्थ शाॅट्स के इस वीडियो में बता रहे हैं इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी और हार्ट फेलियर एक्सपर्ट डॉ धीरज कुमार गंडोत्रा। डॉ धीरज बीएलके मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से जुड़े हैं।