लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल कम करता है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे

Published on:7 December 2024, 01:00pm IST

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल के कई फायदे हैं। इस औषधीय पौधे से प्राप्त किए गए इस ऑयल की खुशबू बेहद कमाल की होती है, और इसके अरोमा के भी कई फायदे हैं। तो क्यों न आप भी इसे ट्राई करें।

1/7
बेहद फायदेमंद है लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल

लेमनग्रास एक औषधीय पौधा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व सहित प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। जो सेहत के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी प्रकार लेमनग्रास एसेंशियल ऑयलके भी कई फायदे हैं। इस औषधीय पौधे से प्राप्त किए गए इस ऑयल की खुशबू बेहद कमाल की होती है, और इसके अरोमा के भी कई फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं, सेहत के लिए लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल के फायदे।

2/7
क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करता है

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल 70 से 80% सिट्रल है, यह एक केमिकल कंपाउंड है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। लेमनग्रास ऑयल की एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी भिन्न प्रकार के संक्रमण और बैक्टीरिया से लड़ने में प्रभावी रूप से कार्य करती है। आप इसे क्लींजिंग एजेंट के रूप में त्वचा एवं बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

3/7
पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद है
digestion

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल में पेट को गैस्ट्रिक क्षति से बचाने की क्षमता होती है। यह अल्सर या अन्य जलन के गठन को रोकने में भी मदद करता है। इसका नियमित इस्तेमाल कब्ज, अपच, आदि जैसी पाचनसंबंधी समस्याओं में कारगर साबित हो सकता है। आप लेमनग्रास ऑयल से पेट को मसाज दे सकती हैं, साथ ही उबलते पानी में लेमनग्रास ऑयल डालें और स्टीम लें।

4/7
गठिया के दर्द से राहत देता है
how to use fenugreek for arthritis

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल में मौजूद सिट्रल सूजन से राहत प्रदान करता है, और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों ने गठिया के दर्द में लेमनग्रास ऑयल की मालिश की, उन्हें फौरन राहत प्राप्त हुआ।

5/7
तनाव कम करता है
Acute stress disorder

अरोमाथेरेपी और एसेंशियल ऑयल स्ट्रेस और चिंता सहित कई तरह की स्थितियों का इलाज कर सकते हैं। लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंद को पानी में डालकर स्टीम लें, साथ ही इसके ऑयल को अपने आस पास कीचीजों पर लगाएं, ताकि आप इसका सुगंध ले सके। साथ ही आप इससे मालिश भी कर सकती हैं। इससे ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में भी मदद मिलती है, और तनाव कम होता है।

6/7
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ने में मददगार
immunity ko badhawa de

एंटीऑक्सीडेंट शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे उम्र बढ़ने के संकेत और कई बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। शरीर में बढ़ता ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस आपके बॉडी सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं,जिससे परेशानी बढ़ जाती है। जबकि लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ने में मददगार है।

7/7
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
dandruff se bachen

डैंड्रफ स्कैल्प संबंधी एक आम समस्या है। जिसपर नियंत्रण पाने के लिए अपनी नियमित हेयर ऑयल में लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल की 2 से 3 बूंदें मिलाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें। इससे डैंड्रफ पैदाकरने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद मिलती है। सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बेहद आम होती है, ऐसे में लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल डैंड्रफ को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकता है।